विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने मून लाइट पैंथर को 102 रन से हराया
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। 25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट 2024–25, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच विक्ट्री क्रिकेट क्लब ओर मून लाइट पैंथर के बीच खेला गया। इस मैच में विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने मून लाइट पैंथर को 102 रन से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 298 रन का लक्ष्य दिया। विक्ट्री क्रिकेट क्लब की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंद्र नागर ने 50 गेंदों पर 9 चौके, 13 छक्के की मदद से 131 रन, प्रवीण परते ने 36 गेंदों पर 10 चौके, 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। मून लाइट पैंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए चैतन्य ने 3 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट, मनीष, प्रीतम प्यारे और सोनू नौनिहाल ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मून लाइट पैंथर ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा।