राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़वा के स्काउटस का नेशनल गोल्डन जंबूरी में बेहतरीन प्रदर्शन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित द भारत स्काउट एंड गाइड्स गोल्डन जंबूरी तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़वा ,खंड सिवानी, जिला भिवानी के स्काउटस दीपक और जतिन का चयन खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.सुरेंद्र सिंह व विद्यालय प्राचार्या अनीता मलिक के संयुक्त दिशा निर्देशन में हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी ने खंड सिवानी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्काउट मास्टर राजेश कुमार व स्काउटस दीपक व जतिन को बधाई देते हुए कहा कि नेशनल गोल्डन जंबूरी में किसी स्काउट का चयन होना बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि खंड के सभी विद्यालयों में स्काउटस एवं गाइडस यूनिट की स्थापना की हुई है। सभी स्काउट एवं गाइड्स की सभी गतिविधियों व राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कैंपों में बढ़-चढ़कर भाग लें। जिला भिवानी के स्काउटस जिला संगठन आयुक्त प्राचार्य पवन कुमार शर्मा ने बताया कि भिवानी जिले के लगभग 38 स्काउट एवं गाइड्स के सदस्य जंबूरी में भाग ले रहे हैं जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़वा के स्काउटस दीपक ने फैशन शो,परेड, एरो, निशानेबाजी, कैंप फायर आदि प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व कर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है।