अपनी समस्याओं को लेकर निर्माण मजदूर करेंगे ,8 फरवरी को एसडीएम आफिस पर प्रदर्शन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। सिवानी में भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा आईसीटीयू व भवन निर्माण मजदूर संघ इंटक ने आईसीटीयू के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह मिरान की अध्यक्षता में मीटिंग हुई ।संचालन इंटक के जिला सचिव साधू राम रूपाणा ने किया | आजाद सिंह मिरान ने सम्बोधित करते हुए बताया कि जब से हरियाणा में बीजेपी सरकार आई हैं तब से निर्माण कामगार दर-दर भटकने पर मजबूर हैं । निर्माण कामगारों के लिए बने कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं व पंजीकरण पर बेमानी आपत्ति लगाए बड़े स्तर पर मजदूरों को लाभ से वंचित किया जा रहा है और बोर्ड में भ्रष्टाचार चर्म पर है और दलालों का अड्डा बना हुआ है। यूनियनों ने बहुत बार बोर्ड के आलाधिकारी को इस बारे में अवगत भी करवाया है ,परन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों कि तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है और झूठा प्रचार प्रसार कर रही है । बीजेपी सरकार ने हरियाणा के बहुत से धनाढ्यों का ढाई हजार करोड़ रूपए माफ कर दिया और मजदूरों के बोर्ड में जो मजदूरों का पैसा है उसे देने में भी कोताही बरत रही है ।उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर 8 फरवरी एसडीएम आफिस सिवानी में प्रदर्शन करेंगे। वहीं साधू राम रूपाणा ने बोलते हुए कहा कि 8 फरवरी की तैयारी में गांव- गांव में जाकर निर्माण मजदूरों को जागरूक करके बड़ी संख्या में प्रदर्शन में मजदूरों को शामिल करेंगे। मीटिंग में सुरेश गुरेरा, देवेन्द्र सिवानी, ललित गुरेरा,अनारों ढाणी धिरजा, दरिया सिंह गुढ़ा, सुरेन्द्र सिवानी सन्दीप बख्तावरपुरा आदि शामिल रहे।