आम व्यक्ति को समर्पित बजट है: राज मदान

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | आज विकसित भारत को और अधिक सशक्त करने की दिशा में भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने जो समावेशी बजट पेश किया है, वह बहुत ही संतुलित, समावेशी और विकास को बढ़ावा देने वाला है। यह बजट विकसित भारत के संकल्प को और अधिक गति देने वाला है।
इस बजट में गरीब, किसान का कल्याण, वंचितों का सम्मान,और नारी शक्ति व मध्यम वर्ग का उत्थान समाहित है। ये आम व्यक्ति को समर्पित बजट है।
ऐसे सर्वस्पर्शी और हर क्षेत्र के विकास को गति देने हेतु समर्पित बजट के लिए मैं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी व उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं व बजट 2025 – 2026 को देश के विकास एवं जनहित में पेश होने पर इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूँ |