विश्वकर्मा धर्मशाला में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
विश्वकर्मा धर्मशाला में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर,अखिल भारतीय जांगिड़ सभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 61रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । शहर के विश्वकर्मा धर्मशाला मेंअखिल भारतीय जांगिड़ सभा द्वारा बसंत पंचमी अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 61 रक्तदाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस बारे में जानकारी देते हुए युवा अध्यक्ष मनोज जांगड़ा ने बताया कि शिविर आसपास के अनेक युवाओं, महिलाओं ने रक्तदान किया ।शिविर में रजत सुथार ने अपने जन्मदिवस उपलक्ष्य पर रक्तदान किया। वही थाना सिवानी के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर जांगड़ा ने कहा कि समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर अवश्य करने चाहिए। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ,भागीरथ जांगड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर जांगड़ा,सरपंच कुरडा राम, नवीन ख्यालिया,संतलाल,छोटू राम ,सुनील जांगड़ा,मनोज जांगड़ा,सतीश,मुकेश,सत्यवान जांगडा,सुबेन,विकास कालोद, डॉ अजय सिंधु,विकास असीजा,प्रेम किंगर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।