सुल्तानपुर नेशनल पार्क में मनाया गया विश्व आर्द्रभूमि  दिवस

0

मानव के अस्तित्व के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी: डाॅ. विवेक सक्सेना
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम।  देश और प्रदेश की प्राकृतिक संपदा को संरक्षित रखने के संकल्प के साथ आज सुल्तानपुर नेशनल पार्क में  विश्व आर्द्रभूमि दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रकृति के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
हरियाणा जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. विवेक  सक्सेना ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए वेटलैंड का होना बहुत जरूरी है। सामाजिक सहयोग और वन‌ विभाग, दोनों के तालमेल से प्राकृतिक भूमि के संरक्षण के कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता है।  इसी दिशा में सरकार ने राज्य में तीन सामुदायिक वन क्षेत्र घोषित किए हैं ।अभी इस दिशा में कार्य प्रगति पर है। मंडलीय वन्य प्राणी अधिकारी रामकुमार जांगड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि वन्य जीवों और पोखर, पखेरू के साथ मानव का अस्तित्व जुड़ा हुआ है l इस कार्यक्रम में फतेहाबाद, सिरसा, गुरुग्राम जिले के  सरकारी स्कूलों के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे अपने आसपास की आर्द्रभूमि की रक्षा के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहेंगे।  स्कूली बच्चों द्वारा हरियाणवी संस्कृति व आर्द्रभूमि  के महत्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नुक्कड़ नाटिका का मंचन कर विद्यार्थियों ने उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *