city24news@रोबिन माथुर
हथीन एवीटी स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उटावड़ से राजस्थान पुलिस के एक इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए स्टॉफ के इंचार्ज पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि स्टाफ में तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल उटावड चौक पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राजस्थान के जिला अलवर अंतर्गत थाना शेखपुरा निवासी जमील राजस्थान पुलिस का दो हजार रुपए का उद्घोषित इनामी बदमाश है। जोकि इस समय उटावड मोड पर खडा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई विरेंद्र सिंह ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी को काबू कर जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जमील पुत्र साहिद निवासी मायापुर थाना टपूकड़ा हाल आबाद जराली थाना उटावड बताया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी के खिलाफ शेखपुरा थाना में मुकदमा नंबर 44 / 22 अंडर सेक्शन 342 , 364 ए , 365 , 368 , 384 , 395 , 420 आईपीसी के तहत दर्ज है। जिस पर राजस्थान पुलिस ने उक्त आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी को काबू संबंधित राजस्थान थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया और काबू किए गए दो हजार रुपए के उद्घोषित इनामी बदमाश को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है।