बसंत पंचमी पर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत रक्तदान
City24news/ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। बसंत पंचमी के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता, शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विद्यालय शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रक्तदान शिविर के संचालन में भरपूर योगदान दिया। शिविर में 15 इकाई रक्तदान हुआ। शिविर के साथ साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुदेश कुमारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति पर पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गयी। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने पैदल जागरूकता यात्रा से पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के नेतृत्व में रात दिन अथक प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा में ही नहीं अपितु भारत में अब ड्रग तस्करों की गुप्त सूचनाएं ब्यूरो के नंबर 9050891508 अथवा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र की वेबसाइट (www.ncbmanas.gov.in) MANAS पोर्टल अथवा 1933 पर दी जा सकती है।