बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में गांव आलदौका में लगाया गया निशुःल्क आयुष स्वास्थ्य कैम्पः डा. यशबीर गहलावत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आयुष विभाग नूंह द्वारा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत के मार्गदर्शन में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में गांव आलदौका में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप का शुभारंभ रमेश मानुवास, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बीजेपी , जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत, डॉ. शशांक, डॉ मनोज, दिनेश देशवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और मां सरस्वती की फोटो पर पुष्प अर्पित किए।
डॉ. यशबीर गहलावत ने बताया कि इस कैम्प में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, पंचकर्म व योग पद्वति द्वारा कुल 380 रोगियों की जाँच की गई और जरुरतमदों को निःशुल्क औषधि प्रदान की गई।
योगा सहायक संदीप द्वारा कैंप में उपस्थित आम जन को योग कराया गया और योग के लाभों के बारे में बताया गया।
इस कैंप में रोगियों का ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जाँच की गई।
इस कैंप में डॉ. अरशद, डॉ. संजय, डॉ. राशिद, डॉ. हेमराज, डॉ. विकास डॉ. जुबेर, डॉ. तरुण, मिनाक्षी फार्मासिस्ट, सोहेब फार्मासिस्ट जफ़र, ज़ावेद, हामिद सहित अन्य आयुष स्टॉफ उपस्थित रहा।