सीनियर बॉक्सर आकिब हुसैन ने पटियाला से बॉक्सिंग में सर्टिफिकेट कोर्स किया पूरा 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात के सीनियर बॉक्सर आकिब हुसैन ने पटियाला से बॉक्सिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कंप्लीट किया। आकिब की इस काबिलियत पर बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार और सभी मुक्केबाजी खिलाड़ियों ने अपनी खुशी जाहिर करके आकिब हुसैन का मुक्केबाजी सेंटर नगीना में पहुंचने पर पगड़ी बांधकर और फूल माला डालकर बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। आकिब हुसैन अपने समय का एक बेहतर मुक्केबाज रहा है। जिसने मेवात के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं और अपने जूनियर खिलाड़ियों का हमेशा हौसला बढ़ाया है। आकिब हुसैन से प्रेरित होकर खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेवात का नाम रोशन किया है।      

     बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ने बताया कि आकिब के क्वालिफाइड होने से मेवात के जूनियर मुक्केबाजों को आगे बढ़ने का और अवसर मिलेगा मेवात में हमेशा से ही खेल प्रशिक्षकों की कमी रही है। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से वंचित रह जाते हैं अन्य जिलों में प्रशिक्षक ज्यादा होने के कारण वहां खिलाड़ी अच्छे परफॉर्मेंस देते हैं । लेकिन मेवात में बहुत कम प्रशिक्षक होने के कारण खिलाड़ियों का आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिलता खेल विभाग की तरफ से अन्य जिलों की तरह मेवात में भी खेल नर्सरी ज्यादा संख्या में मिल सकती हैं लेकिन प्रशिक्षक कम होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का कम अवसर मिलता है। जब तक मेवात जिले में लोकल प्रशिक्षक नहीं होंगे तब तक खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का कम अवसर मिलता है। प्रशिक्षक होने से खेल विभाग की खेल नर्सरी सभी ब्लॉकों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में दी जा सकती हैं जिससे अधिक खिलाड़ियों को सरकारी सुविधाओं का फायदा मिलता है खेल नर्सरी में खेल विभाग की तरफ से खुराक के तौर पर 2000 रुपए तक प्रति महीना मिलता है और सर्टिफिकेट प्राप्त प्रशिक्षक को 20 हजार रुपए मिलते हैं। प्रशिक्षक की कमी के कारण खेल नर्सरी के शुरू ने की जा सकती जिसके कारण बहुत सारे खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सहायता से वंचित रहना पड़ता है अन्य खेलों में भी अगर सीनियर खिलाड़ी सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त कर लेते हैं तो अन्य जिलों की तरह हमारे जिले में भी 70 से 80 खेल नर्सरी संचालित की जा सकती है। प्रत्येक नर्सरी में 25 महिला पुरुष खिलाड़ी सिलेक्ट किए जाते हैं और उनको सुबह-शाम ट्रेनिंग दी जाती है जिले में अगर खेलों का माहौल बनता है तो युवा पीढ़ी नशे की बुराइयों से बच जाती है और खेलों में अपना योगदान देती है और खेलों को करियर के तौर पर अपना कर देश-विदेश में मेवात का नाम रोशन करते हैं इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार और जिला खेल अधिकारी मनोज शर्मा ने आकिब हुसैन को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *