डा. डिंपल चावला फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 212 यूनिट रक्त एकत्रित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। डा. डिंपल चावला फाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के सहयोग से हार्डवेयर चौक स्थित भवनीश मैटल इंडिया लिमिटेड के प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और 212 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर भवनीश मैटल इंडिया लिमिटेड के मालिक सुनील अरोड़ा, भुवनेश अरोड़ा, रवीश चावला और अर्पित चावला इत्यादि ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि संसार में रक्तदान करना सबसे बड़ा दान होता है क्योंकि किसी मनुष्य द्वारा दान किया गया रक्त आपातकाल स्थिति में दूसरे मनुष्य की जिंदगी बचा सकता है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि डा. डिंपल चावला उनकी बेटी थी, जिसका कोरोना महामारी में निधन हो गया था और उन्होंने अपनी बेटी के नाम से डा. डिंपल चावला फाउंडेशन बनाकर लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया और इसी के तहत वह समय-समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर व गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करते है ताकि इस फाउंडेशन के माध्यम से वह अपनी बेटी के सपनों को साकार कर सके।