श्रधालुओं महेंद्रगढ से वाया कनीना महाकुंभ के लिए रोडवेज बस के संचालन की मांग की
-स्वास्थ मंत्री आरती राव सहित विधायकों को अवगत कराया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | महेंद्रगढ जिले के श्रधालुओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ मंत्री आरती सिंह राव सहित महेंद्रगढ के विधायक कंवर सिंह, नारनौल के विधायक औमप्रकाश यादव से प्रयागराज महाकुंभ के लिए नियमित रोडवेज बस का संचालन करने की मांग की है। इस बारे में श्रीगौड सभा के अध्यक्ष डाॅ रविंद्र कौशिक, राहुल मित्तल,विनोद भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा, कंवरसैन वशिष्ठ, सुनील कुमार, कमलेश वशिष्ठ, डाॅ राजेश शर्मा, ने कहा कि 144 साल बाद महाकुंभ का संयोग बना है। जिसमें स्नान करने के लिए अनेकों श्रधालु लालायित हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए महेंद्रगढ से वाया कनीना होते हुए नियमित रूप से रोडवेज बस का संचालन महाकुंभ के लिए किया जाए। बस का संचालन होने के बाद क्षेत्र के यात्रियों को प्रयागराज जाने जाने में आसानी होगी।