बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ उनमें अच्छे संस्कार पैदा करेगा एस.आर वंर्डर वर्ल्ड स्कूल: सुरेन्द्र शर्मा बबली
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बच्चों के उज्जवल भविष्य और उन्हें बेहतर शिक्षा देने के उदेश्य से आज तिलपत गांव बाबा सूरदास मंदिर के पास एस.आर वंर्डर वल्र्ड स्कूल का शुभांरभ किया गया। अखिल भारतीय ब्राहण सभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा(बबली) ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर स्कूल का उदघाटन किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमेन दीपक पाराशर,डायरेक्टर कनिका पाराशर,ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य उमेश शर्मा सरपंच,पप्पी चेयरमेन,भाजपा नेता रवि भड़ाना मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के साथ साथ उनमें अच्छे संस्कार पैदा करने का काम भी यह स्कूल करेगा ऐसी में कामना करता हुं। उन्होनें कहा कि बच्चों के लिए अच्छा स्कूल चयन कर रहे अभिभावाकों की तलाश यहां आकर खत्म होगी। इस मौके पर दीपक पाराशर व कनिका पाराशर ने कहा कि एस.आर वंर्डर वल्र्ड स्कूल का काम धन कमाना नहीं अपितु ऐसी शिक्षित पीढ़ी तैयार करना है जो देश विदेश में अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन करें तथा देश की प्रगति में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होनें कहा कि खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट शाखाएं पहले ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।