आनलाईन भैंस खरीदने के चक्क्र में 63 हजार रूपये ठगाए

0

-सिहोर के व्यक्ति ने विडीयोकाॅल से भैंस देखकर चित्तोडगढ के डेयरी मालिक को भजे थे पैसे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एक ओर पुलिस कर्मचारी जगह-जगह कैंप आयोजित कर आमजन को साइबर फ्राॅड से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आनलाईन ठगी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। लोभ-लालच के वशीभूत होकर ग्रामीण आसानी से हैकर्स का निशाना बन रहे हैं। इसी कडी में यू-ट्यूब पर भैंस खरीदने के मामले में एक व्यक्ति 63 हजार रूपये की ठगी का शिकार हो गया। इस बारे में कनीना विकास खंड के गांव सिहोर निवासी हजारी लाल ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीती 3 जनवरी को उसने अपने मोबाइल फोन से यू-ट्यूब पर लक्ष्मीनारायण डेयरी फार्म चित्तोडगढ के नाम से आन लाईन विज्ञापन देखा। जिसमें भैंस खरीदने का आॅफर किया गया था। विज्ञापन को सही मानकर हजारी लाल ने दिए गए मोबाइल नम्बर पर भैंस खरीदने के लिए संपर्क किया। विडीयो काॅल कर उन्होंने भैंस दिखाते हुए 63 हजार रूपये आॅनलाईन भेजने को कहा। हजारी लाल ने यूपीआई आईडी से उपरोक्त राशि लक्ष्मीनारायण को भेज दी। अब उसे न तो भैंस मुहैया करवाई जा रही ओर न ही रकम बल्कि संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा। उसने माना है कि उसके साथ साइबर फ्राॅड हो गया है। पुलिस ने हजारी लाल की शिकायत पर आनलाईन ठगी करने के आरोपी के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *