आमजन के लिए राहत की उम्मीद लेकर आया बजट प्रो रामबिलास शर्मा
-12 लाख रूपये तक टैक्स-फ्री कर उम्मीद से बडी राहत दी केंद्र सरकार ने
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को संसद में पेश किए गए बजट को भाजपा नेता ने सराहनीय करार देते हुए देश की तक्की वाला बताया है। किसानों की सुविधा के लिए केसीसी की लिमिट 3 से बढाकर 5 लाख रूपये की गई है। युवाओं के लिए आईआईटी में 6500 सीटों की बढौतरी की गई है। हरियाणा के पूर्व शिक्षामंत्री प्रो रामबिलास शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 12 लाख रूपये आय तक टैक्स्-फ्री कर आमजन को उम्मीद से भी बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को पूरी तरह टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार नया टैक्स कानून भी ला रही है। नये टैक्स कानून के लिए अगले सप्ताह संसद में विधेयक पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग, मिडल क्लास पर विशेष फोकस किया है। अटेली हलके के पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि पेश किया गया बजट देश को विकास में गति वाला है। मध्यम वर्ग सहित आमजन के लिए खुशी भरा है। राज्यों को 50 वर्ष तक 1.5 लाख करोड़ का ऋण ब्याज मुक्त प्रदान करने से राज्यों का बुनियादी ढांचा और अधिक मजबूत होगा। मेडिकल की पढ़ाई के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में कॉलेजों और अस्पतालों में 10 हजार नई सीटें जोड़ने से युवाओं को लाभ मिलेगा। 2047 तक 100 गीगावॉट परमाणु बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह से हटाया गया है। 6 लाइव सेविंग दवाओं पर 6 फीसदी कस्टम ड्यूटी रहेगी। जिससे स्वास्थ सुविधाओं में बढौतरी होगी।