वरिष्ठ नागरिकों की सेवा ही समाज की सच्ची सेवा है: सूरजपाल भूरा

0

चांदपुर गांव में ALIMCO द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। गाँव में चाँदपुर में ALIMCO (आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को घुटने का सपोर्ट, एलएस बेल्ट, व्हीलचेयर, कमोड चेयर, वॉकिंग स्टिक, कान की मशीन सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। 

इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा ने कहा कि बुजुर्ग हमारे जीवन का आधार हैं, एवं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा ही समाज की सच्ची सेवा है। 

इससे पहले ALIMCO के P&O (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स) पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया गया, ताकि हर व्यक्ति को उसकी आवश्यकतानुसार सही उपकरण प्रदान किए जा सकें। यह पहल बुजुर्गों को अधिक आत्मनिर्भर बनाने और उनके दैनिक जीवन को सरल करने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से भाजपा सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *