हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: एसडीएम वीरेंद्र सिंह 

0

– मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ
 -एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ गांव झुप्पा कलां में सुनी एक-एक व्यक्ति की समस्याएं
– जरूरतमंद नागरिक सरकार की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं
– गांव झुप्पा कलां में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित 

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को गांव झुप्पा कलां में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान एसडीएम वीरेंद्र सिंह  ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। 

ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला के साथ साथ उप मंडल स्तर पर  भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका समाधान किया जा रहा है। समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है और जो समस्याएं मुख्यालय से संबंधित होती हैं, उनको सरकार के पास भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए। गांव के विकास में अपना कुछ न कुछ योगदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि गांव की साफ-सफाई रखना हमारे हाथ में है। अपने आसपास परिवेश में गंदगी का आलम न बनने दें।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंद पात्र लोगों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद लोगों को लेना चाहिए। योजना की जानकारी लेने के लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आजकल सभी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ में जुड़ी हुई हैं। सरकार द्वारा सभी जरूरी सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं,  सरकार का उद्देश्य है कि पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जनता से सीधे रूप से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि वे नागरिकों के समक्ष योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न आने दें। 

 ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत झुप्पा कलां की तरफ से सभी अधिकारियों का फूल मालाओ जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने तिलक व पगड़ी पहनकर एसडीएम व अधिकारियों का स्वागत किया ।इसके साथ ही ग्रामीणों ने  प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे गांव में ड्रग्स आदि नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करेंगे। 

इस अवसर पर  नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार,एसडीओ पशुपालन राजकुमार बैनीवाल,सचिव मार्केट कमेटी शिवकुमार,  एसडीओ कृषि डॉ सुभाष चन्द्र, मत्स्य अधिकारी डॉ बलबीर सिंह, ग्राम सचिव रणधीर सिंह,मनदीप बलारा, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह व पंचों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व  गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *