मोदी सरकार ने किसान और नौकरीपेशा को बजट में दी बड़ी राहत: राजेश नागर
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने आज प्रस्तुत केंद्रीय बजट को सभी वर्गों को राहत देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का राहत भरा बजट पेश करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। आज के बजट में नौकरीपेशा, किसान और आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है।
आज के बजट में मध्यम वर्ग के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गई हैं। आयकर की लिमिट को 12 लाख रुपये किया गया है जिसका अर्थ है कि एक लाख रुपये महीने तक की कमाई को टैक्स से बाहर रखा है। वहीं निर्यात को प्रोत्साहन की व्यवस्था भी बजट में की गई है। जिससे दुनिया की आर्थिक शक्तियों में भारत को अपनी उपस्थिति को और मजबूती पाने में मदद मिलेगी।
नागर ने कहा कि बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया है, वहीं पीएम धन धान्य योजना के जरिए देश के 100 जिलों में एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी के पहले बजट से देश के युवा, किसान, महिला और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने वाला बजट है वहीं गरीब का उत्थान करने वाला बजट है। इस बजट से हरियाणा के किसान, महिला और उद्योगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।