एबीवीपी युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करने संगठन: शर्मा
प्रांतीय अधिवेशन में लघु हरियाणा के होंगे दर्शन: मेहता
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 56वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को अधिवेशन गतिविधियों के संचालन के लिए विधिवत तौर पर कार्यालय की शुरूआत नारियल तोड़कर की गई। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरभान शर्मा बतौर मुख्यातिथि रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, विद्या भारती के अध्यक्ष देवप्रसाद भारद्वाज ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष प्राध्यापक सुशील मेहता थे।
मुख्यातिथि वीरभान शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की अभाविप देश के युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करने वाला संगठन है। यह अधिवेशन युवा शक्ति को संगठित कर देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का कार्य करेगा।
प्रदेशाध्यक्ष प्राध्यापक मेहता ने बताया कि एबीवीपी के 56वें प्रांतीय अधिवेशन की मेजबानी इसबार फरीदाबाद जिले के कार्यकर्त्ताओं ने ली है। अधिवेशन 14 फरवरी से 16 फरवरी जेसी बोस विश्वविद्यालय में होगा। अधिवेशन में हरियाणा के सभी जिलों से करीब 600 छात्र, प्राध्यापक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष देवप्रसाद भारद्वाज ने कहा, विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों के हित में कार्य करती रही है। यह अधिवेशन न केवल संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाएगा।