संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा 

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। रोहतक संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की ऑनलाइन मीटिंग कल शाम को हुई। 
• जिसमें  टोल प्लाजा पर कंपनियों की गुंडागर्दी ,मनमानी और टोल वसूली के बावजूद सुविधाओं न देने के विरोध में 2 फरवरी को खटकड़ टोल फ्री करने के कार्यक्रम की योजना बनाई गई । 

• 8 और 9 फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन दिये जायेंगे।

• पलवल जिला के भूड़पुर गांव के मोहम्मद यूसुफ की गौ तस्करी का झूठा आरोप लगा फर्जी गौरक्षकों द्वारा की गई हत्या में शामिल हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके साथ ही खेदड़ थर्मल के आंदोलन में शामिल युवाओं को गिरफ्तार करने , खेड़ी चोपटा आंदोलन के दौरान के किसानों को समन जारी करने का भी विरोध किया गया 

     प्रेस बयान जारी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेताओं ने बताया कि मीटिंग में टोल प्लाजो पर टोल कंपनियों की मनमानी और गुंडागर्दी के खिलाफ एक दिवसीय टोल फ्री आंदोलन 2 फरवरी को खटकड़ टोल पर करने का निर्णय किया गया है   । टोल पर कंपनियां मनमर्जी के शुल्क वसूल रही है लेकिन सुविधाओं के नाम पर कोई इंतजाम नहीं है और सरकार भी आमजन की जेबों पर ढाका डलवा कंपनियों को मालामाल करने का काम कर रही है ।

संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी किसान आंदोलन के तहत 8 और 9 फरवरी को राज्य सभा और लोकसभा के सभी सांसदों को ज्ञापन देने का निर्णय किया गया जिसके माध्यम से उनसे नई कृषि बाजार नीति का विरोध करने और किसानों को लंबित मुद्दों जिसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी,कर्जा मुक्ति,बिजली और स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने  समेत अन्य मांगो को हल करवाने के लिए काम करने की अपील की जाएगी। 

पिछले आंदोलनों के दौरान जिसमें खेदड़ थर्मल में आंदोलन के दौरान के केस में किसानों की गिरफ्तारी और खेड़ी चोपटा के मामले में किसानों को पुलिस नोटिस जारी करने का विरोध किया गया ।

मोर्चा ने मीटिंग में गत 24 जनवरी को पशुपालक मोहम्मद यूसुफ की मित्रोल गांव के पास तथाकथित गौरक्षकों द्वारा हत्या का विरोध किया गया । वो घर में डेयरी और दूध बेचने का काम करते है और दुधारू गाय खरीद  कर ले जा रहे थे। जहां रास्ते में रोक उनकी बेरहमी से फर्जी गौ रक्षकों द्वारा झूठे आरोप लगा हत्या कर दी गई । संयुक्त किसान मोर्चा ने इस घटना का मुखर विरोध किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है

इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा की ऑनलाइन मीटिंग में मोर्चा के सभी घटक संगठन शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *