28 फरवरी से 11 मार्च तक चलने वाले खाटू श्याम मेले की तैयाारियां शुरू

0

-पद यात्रियों के लिए गांव-गांव आयोजित किए जाते हैं सेवा शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
 कनीना | फाल्गुन शुक्ला द्वादशी उत्सव भारी होए, खाटु के दरबार से खाली जाएँ ना कोय।
राजसथान के सीकर जिले की खाटू नगरी में आयोजित होने वाले लखी मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस मेले में जाने वाले श्रधालुओं की सुविधा के लिए कनीना सब डिवीकज के विभिन्न गावों में सेवा शिविरों का आयोजन किया जाता है। जिनमें भोजन,नाश्ता, स्नान करने, रात्री विश्राम तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। 29 जनवरी को पौष माह की मोनी अमावस्या के माहभर बाद फाल्गुन माह प्रारंभ होगा जिसके लिए श्रधालु अभी से तैयारी शुरू करने लगे हैं। श्याम मंदिर कमेटी के सद्स्य सेवक श्याम सिंह चैहान ने बताया कि श्रीश्याम जी का लक्खी फाल्गुन मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा। बारह दिवसीय इस मेले को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंदिर की भव्यता एवं सुरक्षा के लिए सजावट का कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न प्वाईटों की पहचान की जा रही है जहां सुरक्षाकर्मी डिप्लोयड किए जाने हैं। मंदिर कमेटी का मानना है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी करोडों श्रधालु बाबा के दर्शन कर पाएगें।
 बता दें कि इस मले में हरियाणा के महेंद्रगढ, भिवानी, रोहतक, सिरसा, हिसार,चरखी दादरी, गुरूग्राम, फरीदाबाद,झज्जर के अलावा दूर-दरा से श्रधालु रेल, बस सहित अपने वाहन एवं ध्वज लेकर पद यात्रा करते हैं। करीब पखवाडेभर तक विभिन्न मार्ग श्याम के रंग में रगें हुए दिखाई देते हैं। महिला,पुरूष सहित युवा भी पद यात्रा कर मेले में पंहुचते हैं। मंदिर के प्रति नागरिकों की अपार आस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed