रैफर मुक्त संघर्ष समिति का धरना 53वां दिन, आरती खुराना ने की भूख हड़ताल
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। रैफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा धरना आज 53वें दिन में प्रवेश कर गया। इसके अलावा आज आरती खुराना ने धरना स्थल पर क्रामिक भूख हड़ताल की।
धरना स्थल पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए अज्जी टोंगर ने कहा कि गूंगी बहरी सरकार को “रैफर मुक्त फरीदाबाद” धरने पर बैठे लोगों की पुकार सुनाई नहीं दे रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को को लेकर सेवा वाहन संचालक फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति की टीम के साथ जो धरना दे रहे है वह अपने आप में एक ऐतिहासिक हो चुका है। क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सतीश पिछले 12 वर्षों से लगे हुए है। महामारी कोरोना में भी लगातार सेवा करते है तथा हजारों लोगों की जान बचाने में उनका अहम योगदान रहा है चाहे वह ऑक्सीजन सिलेण्डर हो या फिर अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाना हो।
सेवा वाहन संचालन सतीश चोपड़ा ने इस मौके पर धरने को समर्थन कर चुके सभी सत्ता पक्ष, विपक्ष, समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अब तक 180 संस्थाओं ने इस रेफर मुक्त फरीदाबाद के धरने को अपना लिखित समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि रेफर मुक्त फरीदाबाद, श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवाओं को शुरू करना तथा ट्रॉमा सैन्टर बनवाया जाए। इन सभी मांगों का उन्हें व फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के प्रत्येक सदस्य को लिखित आश्वासन चाहिए नहीं हो यह धरना आगे भी चलता रहेगा।
इस मौके पर आरती खुराना, सतीश चोपडा, राजेश शर्मा, अज्जी टोंगर, अमित सरधाना, रजत, एवं भोला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।