सूर्य नमस्कार को जिले के प्रत्येक गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आयुष विभाग नूंह तथा हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिला में 12 फरवरी तक हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले भर के सभी शिक्षण संस्थानों, व्यायाशालाओं, औषधालयों व अन्र्य सार्वजनिक स्थानों पर सूर्यनमस्कार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत ने बताया कि गांव-2 में सूर्यनमस्कार के कार्यक्रम आयोजित करके सूर्यनमस्कार को जिले के प्रत्येक गांव व प्रत्येक आमजन तक पहुचाया जायेगा। इस कार्यक्रम को लेकर आयुष विभाग में कार्यरत योग सहायक व योग प्रशिक्षक गांव-2 जाकर सूर्यनमस्कार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। उन्होने बताया कि सूर्य नमस्कार कई तरह से आपके मन और शरीर को लाभ प्रदान कर सकता है जैसें वजन कम करने में मदद करता हैए आपको रोगमुक्त और स्वस्थ रखने में मदद करता है, तन और मन के संतुलन को बढ़ाता है, रक्त परिसंचरण में सुधार करता है तथा पाचन तंत्र में सुधार करता है और दिल को मजबूत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *