बवाना में रागनी कंपीटीशन 26 को
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना विकास खंड के गांव सेहलंग-बवाना रोड के समीप बाबा फुट्टा वाले प्रांगण में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रागनी कंपीटीशन का आयोजन किया जायेगा। दिलावर सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित होने वाले इस कंपीटीशन में रागनी गायक सुरेश गोला, संध्या चैधरी, कोमल रंगीली,सासेनू शेखावटी, मंजू यादव देशभक्ति से ओतप्रोत रागनियों की प्रस्तुती देगीं।