नूंह में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव होंगी गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि

0

फिरोजपुर झिरका में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन भारत भूषण, पुन्हाना में राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के चेयरमैन विजय कुमार व तावड़ू में हरियाणा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल आज पुलिस लाइन नूंह के परेड ग्राउंड पर होगी
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा फाइनल रिहर्सल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का लेंगे जायजा

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |जिला नूंह में रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के मद्देनजर कल 24 जनवरी को नूंह स्थित पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसका निरीक्षण उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा करेंगे। वहीं उपमंडल फिरोजपुर झिरका में एसडीएम डा. चिनार चहल, उपमंडल पुन्हाना में एसडीएम संजय सिंह तथा तावड़ू में एसडीएम संजीव कुमार की देखरेख में फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएंगी। 

 नगराधीश अशोक कुमार ने बताया कि उपायुक्त फाइनल रिहर्सल में राष्टï्रीय ध्वज फहराने की रिहर्सल के साथ ही परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पारितोषिक वितरण आदि सभी कार्यक्रमों की तैयारी व प्रबंधों का निरीक्षण करेंगे तथा सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को देशभक्ति से ओतप्रोत व रंगारंग रूप देने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड, मार्च पास्ट, डंबल व लेजियम के लिए प्रतिभागी रिहर्सल में जुटे हुए हैं। 

 उन्होंने बताया कि इस बार 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा आरती सिंह राव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज निगम के चेयरमैन भारत भूषण, पुन्हाना में राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के चेयरमैन विजय कुमार व तावड़ू में हरियाणा राज्य कारपोरेशन कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड के चेयरमैन अमरपाल राणा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे व परेड की सलामी लेंगे। 

स्कूलों के बच्चे देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

 नगराधीश ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में जिन स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे, उनमें पी.टी. प्रदर्शन एवं डंबल लेजियम में विभिन्न स्कूलों के करीब 1400 बच्चे, हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे सूर्य नमस्कार, कंट्री ग्रामर स्कूल के बच्चे जय जय हरियाणा..गीत पर हरियाणवी समूह नृत्य, डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे योगा के साथ समूह नृत्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, बाई के बच्चे गरबा, पीएमश्री राजकीय वरि. माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के बच्चे कव्वाली, राजकीय कन्या वरि. माध्यमिक स्कूल के बच्चे विजय भव: गीत पर नृत्य, हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे शिव प्रस्तुति, राजकीय कन्या वरि. मा. विद्यालय उजीना के बच्चे धूम मची हरियाणा की..गीत पर समूह नृत्य, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह के बच्चे पधारो म्हारै देश.. गीत पर राजस्थानी नृत्य तथा मदर प्राइड स्कूल के बच्चे रामजी बता कब बरसैगा.. गीत पर नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *