अंकों की रेस से बाहर निकलकर स्वयं में प्रतिदिन सुधार करें और स्वयं से प्रतियोगिता करें : कुसुम मलिक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |जवाहर नवोदय विद्यालय बाई में अध्यक्ष जिला उपायुक्त नूंह विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पर चर्चा के आठवें एडिशन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पीएम श्री फिरोजपुर नमक डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल नूंह , गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल नूहू ,जवाहर नवोदय विद्यालय बाई के सो विद्यार्थियों ने भाग लिया ।सभी विद्यार्थियों को सबसे पहले भारत हैं हम सीरीज के पांच चुने हुए एपिसोड को दिखाया गया और फिर उसके बाद इन्हीं पांच एपिसोड पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम ज्योति नवोदय विद्यालय बाई , दीप ठाकरान , नवोदय विद्यालय बाई द्वितीय और प्रकृति सिंह डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल नूंह तृतीय स्थान प्राप्त किया । सभी विजेताओं को मुख्यातिथि जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक द्वारा सर्टिफिकेट और अवार्ड देकर उनका प्रोत्साहन किया ।सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्राचार्य सुरेश कुमार द्वारा एग्जाम वारियर पुस्तक वितरित की गई। कुसुम मलिक ने कहा कि बच्चों की अंकों की रेस से बाहर निकल स्वयं को प्रतिदिन आगे बढ़ाने के बारे में मेहनत करनी चाहिए । उनकी स्वयं से प्रतियोगिता होनी चाहिए और सभी परीक्षाओं में सभी बच्चे कुछ सीखते ही है ।इस प्रतियोगिता में तेजपाल, मोहिद अहमद, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार मीणा ,राकेश कुमार ,अनु कुमारी, रुस्तम अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।