अजीत सिंह ने नूंह डीईओ व डीईईओ का अतिरिक्त कार्यभार किया ग्रहण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों की अनुपालना में फरीदाबाद में कार्यरत संयुक्त निदेशक-सह-जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नूंह के पदों का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।
प्रधान सचिव हरियाणा सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग पंकज अग्रवाल की ओर से जारी आदेशों के तहत फरीदाबाद जिले के डीईओ अजीत सिंह को तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान चार्ज के साथ जिला शिक्षा अधिकारी, नूंह (मेवात), जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, नूंह (मेवात) का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था, जिसके बाद उन्होंने बीते दिन दोनों पदों का कार्यभार ग्रहण कर लिया।