पुलिस ने चलाया सघन कॉम्बिंग एवं सर्चिंग अभियान’
होटल, झुग्गी-झोपडी में पुलिस टीम ने की चेकिंग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना सदर एवं सिटी थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए कनीना शहर एवं सदर थाना क्षेत्र के गांव पडतल सहित विभिन्न स्थानों में झुग्गी-झोंपडी एवं होटल आदि में सर्चिंग अभियान चला कर बंगला देशी रोहिगिंया एवं बाहर से आकर रहने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई। कनीना सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार व सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशन में ये अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत होटल में ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकार्ड जांचा जा रहा है वहीं झुग्गी-झोपडी में रहने वाले व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने एरिया मे कॉम्बिंग एवं सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने सहित अधिकृत एरिया में व्यक्तियों के आईडी संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की गई। पुलिस कर्मचारियों ने आमजन से अपील कर आसपास रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देने को कहा। इसके अतिरिक्त शीघ्रता से किरायेदार एवं घरेलू नौकर के सत्यापन कराने की बात कही।
थाना अध्यक्ष निरीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, वाहन या अजनबी व्यक्त् िदिखाई देते है तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस चैकी में दंे। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है।