31 जनवरी तक गांव-गांव जाकर लोगों को बाल विवाह की दी जा रही है जानकारी : सीजेएम नेहा गुप्ता 

0

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से पीएलवी की गांव अनुसार लगाई ड्यूटियां
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को कानूनी जागरूकता देने के लिए द्वारा बाल विवाह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ये कैंप 10 जनवरी से 31 जनवरी तक बाल विवाह को लेकर लोगो को जानकारी दी जा रही है। इस कैंप में एम डीडी ऑफ इंडिया (शक्ति वाहिनी) की टीम भी डालसा के साथ काम कर रही है।

आज डालसा नूंह की सीजेएम नेहा गुप्ता ने एडीआर सेंटर में सभी पी एल वी की एक मीटिंग ली जिसमें मतदान ओर बाल विवाह की सभी पी एल वी ओर पैनल वकीलों की एक शपथ कराई गई।

 जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव नेहा गुप्ता ने बताया कि जिला नूंह में कोई भी व्यक्ति कानून से वंचित न रहे 10 से 31 जनवरी तक लोगों में कानूनी जागरूकता और बाल विवाह की जानकारी देने की लिया शुरू की गई है। इस जानकारी से नूंह जिले से बाल विवाह पर रोक लग सके। इस कैंप में डालसा नूंह से सोनू वर्मा और एम डीडी ऑफ इंडिया (शक्ति वाहिनी) से नरेश, सुमन, कपिल राजोरा के द्वारा बाल विवाह ओर नालसा द्वारा चलाया गया टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

नूंह जिले के सभी ब्लॉकों में सरपंच के माध्यम से ये कैंप लगाए जा रहे हैं।

बुधवार को एडीआर सेंटर में डालसा में सीजेएम नेहा गुप्ता द्वारा सभी पी एल वी को प्रशासन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *