आमजन की समस्या के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे समाधान शिविर : उपायुक्त 

0

समाधान शिविर में होगा प्रत्येक कार्य दिवस शिकायत का निदान
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने लोगों से समाधान शिविर का लाभ उठाने का किया आह्वान 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर सशक्त माध्यम बन रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की अवैध कब्जा, पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी सहित अन्य प्रकार की समस्याएं सुनते हुए समाधान किया।    

  उपायुक्त कहा कि समाधान शिविर आम जनता के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि ये शिविर न केवल प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, बल्कि लोगों को उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से भी राहत दे रहे हैं। एक ही छत के नीचे समस्याओं का समाधान होने से नागरिकों को राहत मिली है। बुधवार को नूंह में आयोजित समाधान शिविर में 10 शिकायतों था उपमंडल तावडू़ में 02 शिकायत प्राप्त हुई तथा समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दे गई और साथ ही निर्देश दिए गए है कि आने वाली शिकायतों को प्राथामिकता के आधार पर लेकर उनका समाधान करें।      

 उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने नागरिकों से समाधान शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर जनता की शिकायतों को समझने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने आवेदन और संबंधित दस्तावेज साथ लाएं ताकि समस्याओं का निपटारा सुगमता से और बिना किसी देरी के हो सके। शिविर में आने वाली समस्याओं को मौके पर गंभीरता से सुना जाता है और उनकी त्वरित समाधान प्रक्रिया शुरू की जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं को हल करने में समय की बचत होती है। पारदर्शी प्रक्रिया से नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है। 

फोटो कैप्शन : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा समाधान शिविर में आमजन की शिकायत सुनते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *