अजरोंदा गांव में रोटी बैंक के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरित किए
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 15 (अजरौंदा) में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के साथ मिलकर जरूरतमंद छात्र छात्राओं को 131 जूते वितरित किए। इसके साथ ही नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह भापुसे, के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन और नेतृत्व में नशा मुक्त अभियान चलाया हुआ है। इस कड़ी में भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। जागरूकता के साथ साथ नशे में जा चुके लोगों का पुनर्वास कराया जा रहा है। इतना ही नहीं युवाओं के उत्थान में भी कुछ प्रयास हो रहे हैं। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र और प्रयास फाउंडेशन नशा मुक्त अभियान में सहयोग कर रहे हैं। रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन नशे में ग्रस्त हो चुके उपचारधीन लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तो प्रयास फाउंडेशन द्वारा नशा में ग्रस्त लोगों के लिए आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशा छोड़ने वाले लोग 9050891508 पर संपर्क कर सकते हैं। फरीदाबाद सेक्टर 15 निवासी ब्रह्मकुमारी एवं अधिवक्ता हितेषी अरोड़ा और उनकी माता जी ने इस कार्य में सहभागिता की और अपने कर-कमलों से जूते वितरित किए। विद्यालय की प्राचार्य पूनम तनेजा ने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो और रोटी बैंक के कार्यों की सराहना की।