सुंदरकांड के पाठ से दूर हो जाते हैं सभी तरह के भय: अरविन्द कुमार पांडे

0

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस की प्रथम वर्षगांठ पर सुन्दरकांड पाठ का आयोजन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-37 में भारत विकास परिषद नारायण शाखा फरीदाबाद द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमति सीमा त्रिखा, राज्यमंत्री राजेश नागर के भाई सुधीर नागर, वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन गुप्ता, देवेन्द्र अग्रवाल(देबू), जयकिशन, अजय गुप्ता, ङविजय अग्रवाल, जयप्रकाश प्रमोद वर्मा, निखिल गर्ग, पंकज मदान, संजीव, संजय व आकाश गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे श्रृद्वालुओं ने पहले जय श्रीराम का जयघोष किया और फिर पंडित श्री अरविन्द कुमार पांडे जी (सुन्दरकांड पाठ वाले) द्वारा सुनाए गए सुन्दरकांड पाठ को सुना। कार्यक्रम का आयोजन रामभक्त देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) द्वारा किया गया। इस मौके पर पंडित अरविन्द कुमार पांडे ने बताया कि हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करने से दूर हो जाते हैं सभी तरह के भय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *