जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 135 लोग लाभान्वित
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उनके द्वारा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को जिला न्यायलय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
सीजेएम रमेश चंद्र ने बताया कि साक्षी एनजीओ, लुमैक्स चैरिटेबल फाउंडेशन एवं भारतीय कैंसर सोसायटी नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित शिविर में आज करीब 135 लोगों को ब्लड टेस्ट, नाक, कान व गले कि जाँच सहित एक्सरे आदि सुविधाओं का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि इस पूरे आयोजन में विभिन्न समाजसेवी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।