अधिकारियों को समय सीमा में उचित कार्रवाई करने के दिए निर्देश

0

उपायुक्त अजय कुमार ने समाधान शिविर में सुनी 31 शिकायतें
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम । समाधान शिविर में उपायुक्त अजय कुमार ने आज 31 शिकायतों पर संबधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन शिकायतों व मांगों पर उचित समय सीमा में अधिकारी कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किए गए इस समाधान शिविर में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम ने उपायुक्त के समक्ष मांग रखी कि जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार के समीप सैनिक सदन का निर्माण करवाने के लिए संगठन को दो एकड़ की भूमि प्रदान की जाए। समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल, महासचिव बिजेंद्र सिंह ठाकरान आदि ने बताया कि हर एक जिला में हरियाणा सरकार ने पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों, स्वतंत्रता सेनानी परिवार तथा वार हीरोज के परिवारों की भलाई के लिए सैनिक सदन बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की हुई है। गुरुग्राम में इस भवन के निर्माण की नितांत आवश्यकता है। उपायुक्त ने जिला परिषद के सीईओ को इस बारे में उचित तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
गांव बिलासपुर निवासी रोशनलाल ने बताया कि उनके गांव में डिपो होल्डर की दुकान में बहुत तंग जगह है। इसलिए राशन लेने के लिए ग्रामवासियों को लाइन में खड़ा होने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाता। उसने कहा कि इस डिपो को बिलासपुर के किसी सार्वजनिक स्थान पर चलाने की अनुमति प्रदान की जाए। उपायुक्त ने जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक को इस मामले में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। समाधान शिविर में नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, एसीपी सुशीला, सदर कानूनगो गुलाब सिंह, डीटीपी से प्लानिंग ऑफिसर पुनीत छोंकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *