आईटीआई के सक्षम युवा संभालेंगे निगम की टीम के साथ लाल डोरा आबादी की प्रॉपर्टी (सर्टिफाइड ) के प्रमाणीकरण का कार्य:- निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास 

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाल डोरा आबादी प्रॉपर्टी के कागजातों का सेल्फ सर्टिफिकेशन करने के लिए सभी क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी की टीम घर घर जाकर अथवा कैंप के माध्यम से प्रॉपर्टी के सत्यापन का कार्य कर रही है।अब 
इस कार्य में फरीदाबाद की एनआईटी नंबर 5 स्थित आईटीआई के सक्षम युवा भी शामिल रहेंगे,
इस कार्य को अब और तेज गति के साथ पूरा किया जाएगा जिसमें सक्षम युवाओं की अहम भूमिका रहेगी ।
आईटीआई से निगम में फील्ड ट्रेनिंग पर आए 27 सक्षम युवाओं की टीम सभी क्षेत्रीय कर अधिकारियों द्वारा नियुक्त टीम के साथ कार्य करेगी और नगर निगम और आमजन के बीच कड़ी का काम करेंगे।

नगर निगम मुख्यालय के निगम सभागार में आज नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने सभी फील्ड ट्रेनिंग के लिए आए सक्षम युवाओं के साथ चर्चा की और इस अवसर पर बधाई देते हुए उन्हें सर्टिफाइड कार्य के लिए डेमो भी दिलवाया गया कि किस तरीके से सेल्फ सर्टिफिकेशन का कार्य करना है। 

इस अवसर पर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि सक्षम युवा बेहतर कार्य करेंगे तो उन्हें निगम की तरफ से प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा,

 उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद और भी फील्ड ट्रेनिंग के लिए समम युवा नगर निगम में शामिल होंगे।

उन्होंने सक्षम युवाओं से कहा की बेहतर कार्य करने से जीवन के रास्ते भी सुगम बनते हैं उन्होंने सभी आईटीआई सक्षम युवा छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अपना कार्य बेहतर तरीके से और ईमानदारी के साथ करें। 

इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल,एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल,जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *