रोजका मेव ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी की मांग

0

तत्कालीन डीसी ने गवन के आरोप में पूर्व सरपंच पर कराई थी FIR दर्ज 
राष्ट्रपति के द्वारा गांव गोद लेने पर पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद ने किया था घोटाला

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के नूंह जिले की ग्राम पंचायत रोजका मेव में करोड़ों रुपए के घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर गांव के लोगों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने घोटाले के आरोपी पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग है। नूंह के तत्कालीन जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने एचएसआईआईडीस के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारी व रोजकामेव के पूर्व महिला सरपंच खातुनी और पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद पर धोखाधड़ी, गबन सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई करने के आदेश दिए थे तथा तत्कालीन सरपंच दीन मोहम्मद को भी निलंबित भी कर दिया था। लेकिन कई महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के द्वारा पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसको लेकर गांव के मौजूद लोगों ने बैठक कर पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की पुलिस प्रशासन से मांग की है। इस दौरान शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा गांव रोजका मेव को गोद लिया गया था उसे समय पूर्व सरपंच के द्वारा करीब 55 करोड़ों रुपए के घोटाला किया गया था। घोटाला उजागर होने के बाद सरपंच को पद से निलंबित कर दिया गया था तथा सरपंच के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था लेकिन अभी तक सरपंच की कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तथा घोटाले के आरोपी सरपंच गांव में माहौल खराब करने की ताक में रहता है। वही शिकायत करता हाजी अर्जुन का कहना है कि घोटाले का आरोपी खुलेआम घूम रहा है पुलिस से आरटीआई के जवाब मिलता है कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जा रही है लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस पर ही सवालिया निशान खड़ा होता है। वही गांव के लोगों व शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने मांग की है कि जल्द से जल्द घोटाले के आरोपी को पुलिस पकड़े और जो गांव में तनाव बनाने की कोशिश पूर्व सरपंच के द्वारा की जा रही है उसे पर रोक लगाने का काम किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *