दोस्त के घर आए युवकों से मारपीट कर घायल करने के आरोप में केस दर्ज
खेडी में दिया घटना को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दोस्त के घर आए दो युवकों से मारपीट कर घायल करने के आरोप में कनीना सदर थाना पुलिस ने 8-9 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में सेहलंग निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 19 जनवरी को अपने साथी प्रीतम के साथ बाइक पर सवार होकर कनीना से वापिस लौट रहे थे। खेडी गांव के समीप पंहुचे तो प्रीतम के पास उसके दोसत साहिल वासी खेडी का फोन आया। जिससे वे उनके घर पर चले गये। जहां साहिल व आशीष मिले। चारों युवक बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास किसी की काॅल आई जिसमें बताया गया कि उनके घर की ओर कार सवार मारपीट करने आ रहे हैं। इस पर साहिल ने कहा कि दिन में उनका झगडा हुआ था शायद वहीं लोग आ रहे होगें। इतना सुनकर साहिल व प्रीतम बाईक पर सवार होकर एनएच 152डी की ओर जाने लगे। इतने में ही 8-9 व्यक्ति हाथों में डंडे लेकर आए ओर रास्ते में रोककर मारपीट करने लगे। जिससे वे दोनों घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी सेहलंग में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर पीजीआईएमएस रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस ने साहिल वासी सेहलंग की शिकायत पर मारपीट के अज्ञात आरोपियों के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।