बल्लभगढ़ में स्वीपिंग मशीन ने की सड़को की सफाई,लोगों ने राहत की सांस ली
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । 20 जनवरी नगर निगम फरीदाबाद के सफाई विभाग द्वारा बीती रात बल्लभगढ़ के गुप्ता होटल से अम्बेकर चोक मोहना रोड, सरकारी अस्पताल रोड ,चावला कॉलोनी शनि मंदिर रोड और थाना शहर रोड और बस अड्डा मार्किट की रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई कराई गई है, उसके बाद यहां से निकलने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दे कि निगम के सफाई विभाग की टीम हर रोज सफाई का कार्य कर रही है लेकिन उसके बाद भी बारीक मिट्टी सड़क पर रह जाती है जिसकी सफाई स्वीपिंग मशीन द्वारा कराई जाती है। पिछले सप्ताह बारिश और मौसम में नमी होने की वजह से सड़कों पर स्वीपिंग मशीन से सफाई नहीं हो पा रही थी, लेकिन कल रविवार की रात को सफाई निरक्षक बृजमोहन शर्मा की देखरेख में यह कार्य कराया गया। बल्लभगढ़ सफाई निरक्षक ने बताया कि निगम कमिश्नर ए मोना श्री निवास के निर्देशों पर फरीदाबाद निगम लोगो के हितों को देखते हुए कार्य करा रहा है ताकि शहरवासियों को नगर निगम द्वारा स्वच्छ वातावरण दिया जा सके।