किसानों ने सर्किल रेट बढाकर जमींन का मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

City24news/सुनील दीक्षित
खेतडी । नरेला बिजली लाईन के लिए लगाए जा रहे बिजली के खंबो को लेकर बोले गुढा के किसान
कनीना बिजली लाईन बिछाने के लिए लगाए जा रहे टावर खंबो से खराब होने वाली फसल तथा एक्वायर होने वाली भूमि का मार्केट रेट पर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गुढा गांव के किसानों ने सोमवार को नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल को ज्ञापन सौंपा है। गाव के सरपंच वीरेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों से गुजरने वाली 765 केवी खेतडी-नरेला ट्रांशमिशन लाईन के तार, पिल्लर के रेट आदि सर्किल रेट निर्धारित किए गए हैं, जो कम हैं। जबकि झज्जर जिले में इसी पावर ग्रिड कम्पनी ने सर्किल रेट बढाकर दोगुने कर दिए हैं। किसानों ने कहा कि महेंद्रगढ जिले में भी सर्किल रेट बढाए जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कमेटी का गठन कर मार्केट रेट निर्धारित कर नई दर से मुआवजा वितरित किया जाए। इस मौके पर मुकेश यादव, पूर्व सरपंच धर्मपाल,रमेश कुमार,रोहताश, महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, नाहर सिंह,ताराचंद,अनिल,नरेश, एर्मिला,निहाल सिंह,सुरेश,हरफूल,संदीप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *