श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के शुभारम्भ पर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

0

कथा वाचन 19 से 26 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के शुभारम्भ पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकली। जिसमें 71 महिलाएं शामिल हुई। कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर पुराने शहर के प्रमुख मार्गों से निकलती हुई कथा स्थल पर पहुंची। बैंड बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल महिलाएं ढ़ोल की थाप एवं बैंड की धार्मिक धुनों पर भजन कीर्तन करती एवं नृत्य करती हुई चल रही थीं।
कथा वाचक आचार्य श्याम सुंदर महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से जितना धर्म लाभ आयोजक को मिलता है उससे अधिक धर्म लाभ कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं को मिलता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे लोगों को अपनी संस्कृति, सभ्यता एवं धार्मिक धरोहर से जुड़े रहना बहुत आवश्यक है। जिसके लिए श्रीमद्भागवत कथा सर्वोत्तम आयोजन होता है। इसलिए ऐसे धार्मिक आयोजन में भागीदारी करना जरूरी है ताकि भविष्य की पीढ़ी भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित हो और हमारे रीति रिवाजों को सही से आसानी से कम समय में समझ सके।
ओल्ड फरीदाबाद में पुरानी चुंगी रोड शर्मा डेयरी के निकट आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के शुभारम्भ पर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा। जिसमे सैंकड़ों श्रद्धुलयों ने भाग लिया। महिलाएं कलश धारण क़र भजन कीर्तन के दौरान धार्मिक भजनों की धुन पर नृत्य करती चल रही थी। इस कलश यात्रा में 71 महिलाएं कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई। कथा आयोजन समिति से श्याम सुंदर एवं सेवादार राजू चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष जनवरी माह में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। यह कथा वाचन 19 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक निश्चित की गयी है। कथा वाचक आचार्य श्याम सुंदर महाराज की मधुर वाणी से हम और आप एवं सभी बांके बिहारी के भक्तजन श्रीमद्भागवत का श्रवण कर धर्म लाभ उठाएंगे। कथा का समापन 26 जनवरी को हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारा के आयोजन होगा। कलश शोभा यात्रा के आयोजन में शर्मा डेयरी वाले बाबूराम शर्मा, दिनेश जैन, भूप सिंह चौहान, योगराज चौहान, राजबीर सिंह चौहान उर्फ़ राजू सहित कॉलोनी वासियों का सहयोग सराहनीय रहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *