सेक्टर तीन में पार्क का किया जाएगा नवीनीकरण  पंo मूलचंद शर्मा विधायक 

0

शहर में पार्कों में नशेड़ियो के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही के निर्देश 
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पं0 मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 3 के 60 गज में डी प्लान के माध्यम से लगभग 15 लाख की लागत से पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य का स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर कार्य का शिलान्यास कराया। इस मौके उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव से विकास के कार्य करती है।भाजपा राज में बल्लबगढ़ का चौमुखी विकास किया गया है,

इस मौके पर विधायक पं0 मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 3 के निवासियों की समस्याएं भी सुनी जिन्हें दूर करने का आश्वासन दिया और सेक्टर 3 पुलिस चौकी को पार्कों में नशेडियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सेक्टर 3 में पूरे भारतवर्ष से लोग रहते हैं जिन्हें सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं देना सरकार का फर्ज है।

विधायक पं0 मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है और भी बड़े बड़े कार्य सेक्टर 3 में चल रहे हैं।उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि भविष्य के निगम के चुनावों में किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि भाजपा ही विकास का नाम है। 

पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आज पूरा हरियाणा विकास के पथ पर है।

इस मौके पर 60 गज पॉकेट सेक्टर 3 प्रधान रविंदर मेहता,टिपरचंद शर्मा,नवीन चैची ,मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी, गौरी दत्त,राजेंद्र शर्मा, पीएल शर्मा,ज्ञानपाल खटाना,गौतम,शिवानी दीक्षित,सुष्मिता भौमिक,सुषमा यादव पुरुषोत्तम शर्मा सहित सेक्टर तीन के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

2 Attachments • Scanned by Gmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *