26 जनवरी से शुरू होगी ब्लू बर्ड क्रिकेट लीग
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन धौज गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्टस काम्पलैक्स के मैदान में ब्लू बर्ड क्रिकेट लीग की शुरूआत होगी जिसमें शहर की जानी मानी टीमें भाग लेगीं। क्रिकेट लीग को सफल बनाने के लिए एनएच-5 नेशन हट के मोहियाल भवन में ब्लू बर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर आयोजनकर्ता ध्रुव दत्ता ने बैठक की जिसमें कई क्रिकेट क्लब के कप्तान और खिलाड़ी जिसमें मुख्य रूप से सुधीर चौधरी,रमन,रविंदर सिंह,मनोज रावत,मजहर अली,रियाज,अशोक कुमार,प्रवीण,दीपांशु,निखिल,केपी भसला,नितिन,आकाश,मुकेश नेगी,धर्मेंद्र,मनमोहन रावत,मनन दत्ता व शैंकी धीमान, ने भाग लिया। इस मौके पर ध्रुव दत्ता ने बताया कि ब्लू बर्ड स्पोर्टस काम्पलैक्स का किक्रेट मैदान खिलाडिय़ों को बेहतरीन माहौल देगा जिससे कि वे अपने क्रिकेट को और निखारकर भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होनें बताया कि क्रिकेट मैदान में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। ध्रुव दत्ता ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मैच होगा जीतने वाली टीमों को ट्राफी और मेडॅल दिए जाएगें। इसके अलावा मैन ऑफ दा मैच,फाईटर ऑफ दा मैच,बेस्ट बैटसमैन,बेस्ट बॉलर,हैट्रिक,शतक और 5 विकेट लेने वाले खिलाडियों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। ध्रुव दत्ता ने बताया कि मुझे विश्वास है कि ब्लू बर्ड स्पोर्टस काम्पलैक्स का यह मैदान आने वाले दिनों में क्रिकेट खिलाडिय़ों की पहली पसन्द बनेगा।