शोटोंकान द ब्लैक बेल्ट की नई शाखा का उद्घाटन
City24news/ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। कlनाजावा शोटोकान रियो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आज पश्चिम विहार में एक और नई शाखा शोटोंकान द ब्लैक बेल्ट का उद्घाटन हंसी भरत शर्मा प्रेसिडेंट कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा किया गया । इस मौके पर क्योशी सतनाम सिंह (हैप्पी) शीहान राकेश धवन सिहान उमेश शर्मा सिहान देवेंद्र अग्रवाल सिहान प्रवीण सैनी सिहान अनिल बारिया संसाई जग करण सिंह और सैनसाईं जसप्रीत सिंह उपस्थित थे।
क्योशी सतनाम सिंह, हैप्पी (प्रेसिडेंट के, एस, एर, एफ, आई) के तत्वाधान में जनरल सेक्रेटरी राकेश धवन ने हाल ही में जनवरी 2025 महीने में जमुना पार में एम,एफ, मॉन्क फाउंडेशन के नाम से एक संस्था का उद्घाटन किया था।