पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन असरूद्दीन तेडिया ने की पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मुलाकात 

0

पिनगवां खंड के सभी गांवों का होगा चहुंमुखी विकास।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार कर रहे मेवात का समान विकास। असरूद्दीन 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार हरियाणा के साथ-साथ मेवात का समान विकास कर रहे हैं। उक्त बातें पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन असरूद्दीन ने हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार से मुलाकात के बाद कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिनगवां क्षेत्र के सभी गांवों के विकास के लिए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पावर से मुलाकात की। इस दौरान पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि हरियाणा के साथ-साथ मेवात और पिनगवां पंचायत समिति क्षेत्र के सभी गांवों का समान विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। इतना ही नहीं जल्द ही दिए गए सभी प्रस्तावों को पास कर विकास के लिए राशि आवंटित की जाएगी।

पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन असरुद्दीन ने कहा कि पिनगवां पंचायत समिति के सभी गांवों का विकास कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार से मुलाकात के दौरान पिनगवां पंचायत समिति के सभी वार्डों के गांवों में विकास कार्यों के लिए मंत्री को दिए प्रस्तावों पर कहा कि जल्द ही सभी प्रस्तावों को मंजूर कर विकास के लिए राशि आवंटित की जाएगी और विकास कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार के नेतृत्व में हरियाणा में चहुंमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। इतना ही नहीं मेवात से भाजपा का कोई विधायक ना होने पर भी मेवात में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य बीजेपी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। असरुद्दीन ने कहा कि पंचायत समिति पिनगवां द्वारा क्षेत्र के सभी गांवों में विकास कार्य समान रूप से किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और भरोसे के साथ पंचायत समिति सदस्यों ने उन्हें चेयरमैन बनाया था, सभी की उम्मीद पर खरा उतरते हुए समान विकास किए जा रहे हैं और आगे भी विकास कार्य लगातार क्षेत्र में जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मेवात का सही मायने में कोई विकास कर सकती है तो हरियाणा की नायब सैनी सरकार है जो सभी वर्ग के लोगों के लिए समान विकास कार्य कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंदर भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *