ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संयुक तत्वाधान में सीपी सत्येंद्र कुमार गुप्ता को किया स्मृति चिन्ह भेंट
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । 17 जनवरी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल द्वारा अपनी टीम के साथ वीरवार फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता आई पी एस को उनके कार्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का स्मृति चिन्ह एवं पटका सहित शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। ज्ञातव्य है कि 05 जनवरी को फरीदाबाद पुलिस लाइन में तारा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण तथा नेत्र उपचार शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस डॉ रमेश चंद्र मिश्रा सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक एवं विशिष्ट अतिथि आईपीएस राजेश कुमार दुग्गल संयुक्त पुलिस आयुक्त और फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीर भान शर्मा शामिल रहे और भेदी नजर दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक गिरीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता एवं मंच संचालन डॉक्टर एम.पी सिंह ने किया और हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल एवं ए एंड बी प्रॉपर्टी के निदेशक अंकित मलिक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति वार्ड 40 के सशक्त उम्मीदवार सरदार मोहन सिंह, सरदार रणजीत सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, नवीश वर्मा, एवं मिस्टर गौरव शामिल हुए।
संगठन के संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता किसी कारण वश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे। इसलिए उन्हें उनके कार्यालय पहुंचकर एसोसिएशन का स्मृति चिन्ह एवं राजस्थानी पटका और हरियाणवी शाल ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि आईपीएस सत्येंद्र कुमार गुप्ता
बहुत ही सरल स्वभाव के धनी हैं। वह वर्ष 2004 में भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बनें। उनको वर्ष 2016 में बहादुरी के लिए पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री तथा वर्ष 2023 में उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल से नवाजा गया।
अपनी 20 वर्ष की सेवा के दौरान वे हरियाणा के विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त रहें। गुरुग्राम में पुलिस उपायुक्त ईस्ट और गुप्तचर विभाग में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। वर्ष 2022 में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने उपरांत पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज के पद पर नियुक्त रहें।
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसलटेंट फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने कहा कि नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोकथाम में बड़े स्तर पर काम हुआ है।