कागज के रिम बेचने वाली फर्म ने झांसे में देकर एक व्यक्ति को लगाई साढे 54 हजार की चपत
साइबर थाना पुलिस ने किया केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । इंडिया मार्ट नामक प्लेटफाॅर्म पर एवी एंटरप्राइजेज नामक फर्म ने एक व्यक्ति को झांसे में देकर साढे 54 हजार रूपये की चपत लगा दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में विजय सिंह पृथ्वीपुरा ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एवी एंटरप्राईजेज फर्म जो ए-4 साइज कागज रिम पेपर का काम करती है। जिससे कागज लेने के लिए मोबाईल पर बात हुई। 135 रूपये प्रति पेटी के हिसाब से रेट तय किए गए। उसके बाद उन्होंने 3-4 व 6 दिसंबर को साढे 54 हजार रूपये उसके बेंक खातों में भेज दिए। पेमेंट डालने के बाद फर्म के कारिदों ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसकी शिकायत हेलपलाईन नम्बर 1930 पर की गई। पुलिस ने फर्म के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।