शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर धोखा-धड़ी के मामले मे 5 आरोपियो को किया गिरफ्तार

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराने का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई 2024 को सेक्टर-77 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेन्ट्रल में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 07 जुलाई को उसके पास अजय शर्मा नाम से एक अनाजान नम्बर से कॉल आया। जिसने शेयर मार्किट में पैसा निवेश करके मुनाफे का लालच दिया। जिसपर शिकायतकर्ता ने लालच में आकर अपने खाते से 50000/-रु निवेश कर दिए। जिस पर थाना साइबर सेन्ट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 

मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने 5 आरोपियों को राजस्थान और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। जिसमें विक्रम वासी टोंक, मनीष वासी भरतपुर, हर्ष वासी नागौर, तेजवीर वासी वृंदावन और उमाशंकर वासी भरतपुर नाम शामिल है। 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विक्रम एकाउंट होल्डर है, उमाशंकर खाता उपलब्ध करवाने का काम करता है तथा आरोपी मनीष, हर्ष व तेजवीर के द्वारा चाईनिज लोगो को खाते उपलब्ध कराये जाते है। आरोपियो से पूछताछ में 16,50,094/-रु फ्रॉड करने का मामले का खुलासा हुआ है। 

साइबर टीम ने सभी पांचो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी विक्रम को पूछताछ के बाश जेल भेजा दिया गया है। अन्य चारों आरोपियो से पूछताछ जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed