संविधान की रक्षा करना हर व्यक्ति का दायित्व- अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक
जिला में हुआ ‘संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने दिलाई संविधान प्रस्तावना की शपथ
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । भारत देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जिला में जिला स्तरीय सामूहिक ‘संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने इस अवसर पर जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आमजन को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इसके अलावा उपमंडल फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना तथा तावड़ू में भी ‘संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी ने मिलकर संविधान की रक्षा और अनुपालना करने का संकल्प लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि हमारा संविधान हमारे अधिकारों की रक्षा करता है। देश के प्रत्येक लोगों को समानता का अधिकार देता है। संविधान से ही सभी नागरिकों के अधिकार संरक्षित है। यह अधिकार हमें कर्तव्यबोध भी करवाते हैं। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखनी चाहिए। भारत का संविधान एक लिखित दस्तावेज है, जो सरकार और उसके संगठनों के मौलिक बुनियादी संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों और कर्तव्यों और नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है। इसे 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि 1949 में भारत के संविधान को अपनाने के सम्मान में 26 नवंबर को प्रति वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है। यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों पर जोर देता है। हमारा संविधान अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों, नागरिक जिम्मेदारियां के साथ कर्तव्यों को पालन करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला के विभिन्न कार्यालयों, सरकारी व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों तथा स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, नगर परिषद आदि में भी मनाया गया। इस अवसर पर सीटीएम अशोक कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक सहित प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।