हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आज फरीदाबाद में
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजी. कृष्ण कुमार शुक्रवार, 17 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सम्मेलन केन्द्र, सेक्टर-12, फरीदाबाद में जिले के शहरी सफाई कर्मचारियों एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करेंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सफाई कर्मचारियों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन एवं ड्यूटी के दौरान आने वाली दिक्कतों की भी सुनवाई करेंगे। वहीं दोपहर 01:30 बजे सफाई कर्मचारियों से सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में बैठक भी करेंगे।