हल्का लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया ने मकर संक्रांति के पर्व पर हल्के के गांव सिंघानी में बाबा मडिया गौशाला में नवनिर्मित शेड का किया उदघाटन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। आज विधायक राजबीर फरटिया द्वाराअपने हल्के के गाँव सिंघानी में स्थित बाबा मडिया गौशाला में बनवाए गए नवनिर्मित शेड का उदघाटन किया गया। इस शेड का निर्माण क्षेत्र की गौ माता की सेवा के उद्देश्य से किया गया है, ताकि उन्हें वर्षभर मौसम की कठिन परिस्थितियों से बचाया जा सके।
गौशाला में उपस्थित ग्रामीणों और समाजसेवियों ने इस मौके पर बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। यह शैड़ गौ माता के लिए आरामदायक वातावरण सुनिश्चित करेगा।